Bokaro: देश की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने संगठनात्मक ढांचे में व्यापक बदलाव करते हुए दो बड़े निर्णय लिए हैं। एक ओर कंपनी ने 15 वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य महाप्रबंधक (CGM-ई8) से कार्यकारी निदेशक (ED-ई9) के पद पर पदोन्नत किया है, वहीं दूसरी ओर 11 कार्यकारी निदेशकों का तबादला और पुनर्नियोजन भी किया गया है। ये सभी बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
पदोन्नति सूची: 15 अधिकारियों को मिला ईडी का पद
कंपनी के विभिन्न प्लांटों और इकाइयों में नेतृत्व को सशक्त करने के उद्देश्य से यह पदोन्नति की गई है।
पदोन्नत अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

- अनिल कुमार अरोड़ा (G000332) – सीजीएम (सेल्स), सीएमओ → ईडी (मार्केटिंग सर्विसेज)
- अनूप कुमार दत्ता (E001069) – सीजीएम प्रभारी (एसपीएस), बीएसपी → ईडी (ऑपरेशंस), बीएसएल
- अरुण कुमार (H000206) – सीजीएम (रावघाट), सीजीओएम, सीएमएलओ → ईडी (रावघाट), सीजीओएम, सीएमएलओ
- बी.बी. करुणमय (C003607) – सीजीएम प्रभारी (एम एंड एचएस), बीएसएल → ईडी (एम एंड एचएस), बीएसएल
- दीपक जैन (B001460) – सीजीएम (डीटी), एसडीटीडी → ईडी (डीटी), एसडीटीडी
- कमल भास्कर (H000200) – सीजीएम (माइन्स-जीओएम), जेजीओएम, सीएमएलओ → ईडी (माइन्स), सीजीओएम, सीएमएलओ
- पी.के. बैसाखिया (E001048) – सीजीएम (सर्विसेज), बीएसएल → ईडी (ऑपरेशंस), सीओ
- प्रवीण कुमार (D000600) – सीजीएम प्रभारी (प्रोजेक्ट्स), आईएसपी → ईडी (प्रोजेक्ट्स), आईएसपी
- आर.के. बिसारे (B001236) – सीजीएम (न्यू प्लेट मिल), आरएसपी → ईडी, एसएसपी
- राज कुमार सिन्हा (D000841) – सीजीएम (एफ एंड ए), एल एंड आई, सीएमएलओ → ईडी (एफ एंड ए), आईएसपी
- राजीव पांडे (A000228) – सीजीएम (पावर फैसिलिटीज), बीएसपी → ईडी (एचआर), सीओ
- संजय धर (R000017) – सीजीएम (एचआर-एल एंड डी), एमटीआई → ईडी (एचआर-एल एंड डी), एमटीआई
- सौम्य तोकदार (B001516) – सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), आईएसपी → ईडी (वर्क्स), डीएसपी
- विनीत रावल (B001497) – सीजीएम (मैकेनिकल), आईएसपी → ईडी (कॉलेरीज एंड सीसीएसओ), सीएमएलओ
- विपिन कुमार सिंह (C003658) – सीजीएम (एचएसएम), बीएसएल → ईडी (वर्क्स), आईएसपी
तबादला और पुनर्नियोजन सूची: 11 कार्यकारी निदेशकों के पद बदले
सेल के सहायक महाप्रबंधक (एमएस)/एजीएम (एचआर) जतिन भाटिया द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों का तबादला और पुनर्नियोजन किया गया है —
- एस. के. गजभिए (B001022) – ईडी (प्रोजेक्ट्स), डीएसपी, दुर्गापुर
- बी. के. गिरि (H000197) – ईडी (माइन्स डेवलपमेंट), सीएमएलओ, राउरकेला
- एस. के. सिंह (D000640) – ईडी (एमएम), आईएसपी, बर्नपुर
- पी. मुरुगेसन (L000109) – ईडी, सीएफपी, चंद्रपुर
- के. रामकृष्ण (B001060) – ईडी, एसएसओ, रांची
- दीप्तेंदु घोष (C001376) – ईडी (एल एंड आई), कोलकाता
- अनूप कुमार (F000436) – ईडी, वीआईएसएल, भद्रावती
- पी.के. सरकार (B001402) – ईडी (प्रोजेक्ट्स), बीएसपी, भिलाई
- बी.एस. पॉपली (C001413) – ईडी (एमएम), डीएसपी, दुर्गापुर
- ए. मुखर्जी (D000751) – ईडी (इंटरनल ऑडिट), कॉर्पोरेट ऑफिस, नई दिल्ली
- बी.एल. चंदवानी (B001241) – ईडी (एसपीयू सहित जेएसयू), डीएसपी, दुर्गापुर
बदलाव का उद्देश्य
सेल प्रबंधन ने यह पुनर्गठन कंपनी के नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने और संचालन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। इन तबादलों और पदोन्नतियों से संगठन में नई ऊर्जा और रणनीतिक दृष्टिकोण लाने की उम्मीद है।
SEFI ने की सराहना
अजय कुमार पांडेय, वाईस चेयरमैन SEFI ने सभी नवपदोन्नत और पुनर्नियुक्त अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है और उनके अब तक के योगदान को कंपनी की प्रगति का अभिन्न हिस्सा बताया है। बता दें, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी है, जिसके प्रमुख संयंत्र भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, बर्नपुर, बोकारो और सलेम में स्थित हैं। इसके अलावा, देशभर में कई लौह अयस्क और कोयला खदानें भी इसके अधीन हैं।
