Bokaro :बीएसएल प्रोक्योरमेंट में एससी/एसटी तथा महिला उद्यमियों की भागीदारी बढाने के उद्देशय से पुनर्गठित नए आर एंड वीआर सेल का उदघाटन मंगलवार को अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पाण्डेय ने बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा एससी/एसटी तथा महिला उद्यमियों को बीएसएल के प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया में भागीदारी बढाने की अनूठी पहल पर कर्मियों को उत्साहित करते हुए उपस्थित अधिकारियों के साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं वेंडर रेटिंग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निकट भविष्य में वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन किये जाने की जानकारी भी दी।

महाप्रबंधक प्रभारी( निरीक्षण एवं प्रगति) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एससी/एसटी तथा महिला उद्यमियों को बीएसएल के साथ जोड़ने और प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढाने की दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है जिसका लाभ इन उद्यमियों को प्राप्त होगा। आर एंड वीआर सेल का पुनर्गठन भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (क्रय) एफ आर आजमी, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) बी चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
प्रदेश महासचिव, एससी-एसटी-ओबीसी कोआर्डिनेशन कॉउन्सिल, मनोज कुमार पासवान ने बीएसएल के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा की, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश का प्रोक्योरमेंट में एससी/एसटी की भागीदारी बढाने के फैसले की हम जितनी भी सराहना करें वह कम है।
