Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के मिक्सर से मेटल छलकने से इस्पात कर्मी अबुल अंसारी (56) बुरी तरह जल गए। उन्हें आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहा उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की उनका चेहरा और शरीर के ऊपर का अंग बुरी तरह जल गया है।
अंसारी ऐ शिफ्ट ड्यूटी में कार्य रहे थे। कार्य के दौरान भारी मात्रा में हॉट मेटल छलका जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। सूत्रों के अनुसार दूसरे कर्मी जो थोड़ी दूर पर थे घटना में बाल-बाल बच गए। एसएमएस में हॉट मेटल का तापमान 1000 डिग्री से ऊपर रहता है। अंसारी का मोबाइल और चाभी जो उनके ऊपर के पॉकेट में था वह भी बुरी तरह जल गया। कपड़े भी जल गए।

चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान के अनुसार दिसम्बर को प्रथम पाली में बीएसएल के एसएमएस -2 विभाग में मिक्सर क्लीनिंग के दौरान एक जाम का टुकड़ा निकलकर नीचे रखे हॉट मेटल लैडल में गिर गया। जाम का टुकड़ा के लैडल में गिरने से हॉट मेटल के छींटे छलक कर पास काम कर रहे संयंत्र कर्मी मल्टी स्किल्ड टेकनीशियन, श्री ए अंसारी पर गिर पड़े जिसकी वजह से उन्हें बर्न इन्जूरी हुई ।
घटना के तुरंत बाद अंसारी को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ फिलहाल उनकी हालत स्थिर है तथा वे अस्पताल के चिकित्सकों की लगातार निगरानी में है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए हायर सेंटर भी भेजा जाएगा। घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।
बता दे की कुछ हफ्ते पहले बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने कर्मियों की सुरक्षा को 100 परसेंट करने की बात कही थी। इसके बाद व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इस घटना ने प्लांट के अंदर शॉप फ्लोर पर कर्मियों के सुरक्षा सम्बन्धी कई सवाल खड़े कर दिए है।
जय झारखण्ड मजदूर समाज के महामंत्री, बी के चौधरी ने कहा की “कम मेन पावर के बाबजूद इस्पातकर्मी खून पसीना वहाकर यहाँ तक कि जान जोखिम में डालकर प्रबंधन द्वारा दिये गये उत्पादन लक्ष्य को पूरा करता आया है, लेकिन जो हक अधिकार बनता है उसमें प्रबंधन द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा है। वेज रिविजन, इन्सेन्टीव रिवार्ड,लिव इन कैशमेन्ट इत्यादि”।
क्रन्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महा मंत्री संग्राम सिंह ने भी घटना पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की वह मैनेजमेंट से इस घटना के विषय में बात कर प्लांट के अंदर कर्मियों की सुरक्षा को सृदीड़ करने की बात रखेंगे।

घटाना