Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIl-BSL: बीएसएल में ज्वाइन किये 21 नव चयनित प्रबंध प्रशिक्षु (MTT)


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में मंगलवार को 21 नव चयनित प्रबंध प्रशिक्षुओं (MTT) ने ज्वाइन किया। इनमे से एक बोकारो के रहनेवाले है। बीएसएल में ज्वाइन करने वाले अधिकतर MTT बिहार और झारखण्ड के है। इनमे से एक महिला प्रशिक्षु है। इन प्रशिक्षु में चार इलेक्ट्रिकल, मेकनिकल, माइनिंग, सिविल आदि ट्रेड के है।

मंगलवार को बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में नव चयनित प्रबंध प्रशिक्षु (MTT)-2023 के लिए फंक्शनल मैनेजमेंट एवं लोकल इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे।

अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को एक कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद सेल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और बोकारो इस्पात परिवार में उनका स्वागत किया। उन्होंने वर्तमान इस्पात उद्योग परिदृश्य के बारे में चर्चा की और अपने अनुभव साझा करते हुए प्रबंध प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।

मंचासीन अन्य अधिकारियों ने भी बारी-बारी से प्रबंध प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी और उनका मार्गदर्शन किया। सभी ने विश्वास जताया कि युवा अधिकारियों का यह दल सेल में नवाचार की कार्य संस्कृति को आगे ले जाएगा और संगठन को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

कार्यक्रम के उपरान्त महाप्रबंधक(नगर प्रशासन) राजुल हरकरनी द्वारा प्रबंध प्रशिक्षुओं को बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों एवं प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) डी के सिंह द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रबंध प्रशिक्षुओं का सेन्ट्रल इंडक्शन प्रोग्राम भिलाई स्टील प्लांट में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (माइंस) जे दास गुप्ता, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) आर धवन, चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!