Bokaro: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के विभिन्न विभागों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मुख्य समारोह मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया जिसमें कार्यकारी निदेशक प्रभारी वी के पाण्डेय मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान सीईओ (BPSCL) के के ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजनाएं) तथा चेयरमैन ऑर्गनाइज़िंग कमिटी अनिमा कुशवाहा तथा बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत अधिशासी एवं अनाधिशासी महिला कर्मी उपस्थित थे.
बीएसएल की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वी के पाण्डेय ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
मुख्य अतिथि ने बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति में महिला कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं कार्यक्षेत्र में नयापन और नई सोच के साथ अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहीं हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कृत होने वाली महिला कर्मियों को भी बधाई दी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएसएल में सबसे लंबे समय तक सेवा प्रदान करने वाली महिला कर्मी रेखा पाण्डेय तथा अन्य 30 महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
समारोह का प्रमुख आकर्षण बीएसएल की महिला कर्मियों सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रही. इसके अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं, बीजीएच की महिला चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य महिला कर्मियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के अलावा समूह गान, लघु नाटिका इत्यादि ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क विभाग के एस भटनागर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (मा.स.वि.) मनीष जलोटा ने किया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बीएसएल के सुरक्षा विभाग में भी मनाया गया. यहाँ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा) मनोज कुमार ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के 30 महिला कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार, आर के सिंह, जीतन कुमार, मनोज मांझी एवं अन्य गृह रक्षक उपस्थित थे. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 सी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य जे पी पाण्डेय ने विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सम्मानित किया.