Bokaro: बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा आज शनिवार को हो गई। चुनाव 5 दिसंबर को सेक्टर 4 एफ स्थित एसोसिएशन कार्यालय में होगा। निर्वाचन पदाधिकारी बीएसएल के सीजीएम पर्सनल पवन कुमार की ओर से चुनाव की सुचना जारी कर दी गई है। प्रेजिडेंट, जेनेरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ 32 जोनल रिप्रेजेन्टेटिव के पद पर चुनाव होना है।
जारी सुचना के अनुसार नॉमिनेशन भरने की तिथि 15 से 20 नवंबर निर्धारित की गई है। 23 नवंबर तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकता है। प्रत्याशियों के फाइनल सूची 25 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। इस बाद चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने स्तर से चुनाव प्रचार करना शुरू कर देंगे। इस बार करीब 1800 अधिकारी वोटर है। जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम का एलान चुनाव के घोषणा के साथ कर दिया है , उनका फोटो और डिटेल नीचे है:
हालांकि की दो साल पहले हुए चुनाव के मुकाबले इस बार कई नए चेहरों की मैदान में आने की सम्भावना है। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष ए के सिंह के साथ महासचिव पद पर मंतोष कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर वी एस नारायण साथ मिल कर चुनाव लड़ने का एलान कर दिए हैं। इस बार अध्यक्ष रहे ए के सिंह की नज़र BSOA चुनाव के अध्यक्ष पद को पुनः प्राप्त कर SEFI के अध्यक्ष पर दावेदारी मजबूत करने की है।
जबकि दूसरे गुट में पूर्व अध्यक्ष डा.पी के पाण्डेय रिटायर होने वाले है। साथ ही लम्बोदर उपाध्याय इस बार चुनाव लड़ने में इच्छुक नहीं लग रहे है। पिछले बार महासचिव पद पर चुनाव लड़े राजुल हरकर्णी ने चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है। हालांकि BSOA चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही अधिकारियों के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। लोग एक दूसरे का मन टोह रहे है। कई नए चेहरे के आने की सम्भावना है। फिलहाल सब की नजर नॉमिनेशन भरने वालो पर है।
For the Post: Treasurer V S Narayan Education Qualification- B.Tech from KIIT Bhubaneswar in Electrical Engg. Year of passing: 2009 Year of joining: SAIL 2010 Presently posted in CRM III/BSL as Senior ManagerFor the Post: General Secretary Mantosh Kumar Education Qualification- B.Tech from IITBHU in Electronics Engg. Year of passing: 2009 Year of joining: SAIL 2009 Presently posted in ETL/BSL as Senior ManagerFor the Post: President A K Singh, General Manager, TA. He has headed the BSOA one time Treasure, three times as General Secretary and three times as a President. He was also the General Secretary and DY General Secretary of SEFI. Presently the prospective candidate for SEFI
Thanks Current Bokaro for updating the mass population with latest news.
Like every time, shall vote you again before separation from job.
Keep flying high, Ashok.
Keep blessed.