Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के 11 महाप्रबंधकों (General Managers) को पदोन्नत करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager) के पद पर नियुक्त किया है। इन अधिकारियों में से कुछ को नए दायित्वों के साथ विभिन्न इकाइयों और संयंत्रों में स्थानांतरित भी किया गया है।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ईसीडी (ECD) विभाग के महाप्रबंधक नवीन प्रकाश श्रीवास्तव को पदोन्नति के साथ कोलकाता स्थित SAIL (Rail Movement Cell), L&I में स्थानांतरित किया गया है। SAIL के अधिकारियों की यह पदोन्नति संगठन के भीतर नेतृत्व क्षमता को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। नई जिम्मेदारियों के साथ यह अधिकारी कंपनी के संचालन में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
SAIL द्वारा पदोन्नत किए गए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है: