Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में सोमवार को हुए एक हादसे में दो कामगार घायल हो गए। घायलों में एक की हालत चिंताजनक है। घटना बीएसएल प्लांट के कोक ओवन में घटी है।
बताया गया कि बीएसएल के कोक ओवेन एंड कोक केमिकल्स विभाग के ओल्ड अम्मोनियम सल्फेट प्लांट में सुबह 10.20 पर मेसर्स आर टी कार्पोरेशन के ठेका कर्मी टी पी मंडल 7 मीटर ऊँचाई पर पाइपलाइन की मार्किंग के कार्य के दौरान नीचे गिर गए. मंडल के साथ कार्य का इन्सपेक्शन कर रहे श्री अमरेन्द्र हेमरोम भी नीचे गिरे. दोनों कामगारों को तुरन्त पहले प्लांट मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहाँ से उन्हें बीजीएच रेफर किया गया.
श्री टी पी मंडल को बीजीएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति फिलहाल स्टेबल है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है. श्री अमरेन्द्र हेमरोम को मामूली चोट आई है और उन्हें उपचार हेतु वार्ड 2बी में भर्ती कराया गया है.
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कामगारों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा अस्पताल में प्रदान की जा रही है.