Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील प्लांट “प्लैटिनम अवार्ड” से सम्मानित


Bokaro: सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में “14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड 2023” में “प्लैटिनम अवार्ड” जीतकर बोकारो स्टील प्लांट ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है. एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड” सस्टेनेबल लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उत्कृष्ट पहल करने वाली संस्थाओं को “सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन” द्वारा प्रदान किया जाता है.

बी.एस.एल. को यह पुरस्कार 25 अगस्त 2023 को लखनऊ में आयोजित “14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड एंड कॉन्फ्रेंस 2023” के दौरान प्रदान किया गया.  यह पुरस्कार बी.एस.एल. की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ ) अतिरिक्त प्रभार मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री पी.के. बैसाखिया ने प्राप्त किया.

29 अगस्त को एक समारोह में श्री पी.के. बैसाखिया ने “14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड 2023” में प्राप्त “प्लैटिनम अवार्ड”  अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी को समर्पित किया गया। समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी) एन.पी. श्रीवास्तव और एजीएम (पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी) श्री नितेश रंजन शामिल थे.

स्टील एक पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद है क्योंकि इसे अपने गुणों को खोए बिना कई बार पुनर्चक्रित किया जा सकता है.  बीएसएल ने 2022-23 के दौरान ठोस अपशिष्टों का 100%  उपयोग कर रहा  है, जोकि  पूरे सेल में सबसे अधिक है और इसने बोकारो स्टील को अधिक पर्यावरण-अनुकूल बना दिया है.

गिट्टी के रूप में एलडी स्लैग का उपयोग, फ्लाई-ऐश एलडी स्लैग ईंटें, सीमेंट बनाने में ब्लास्ट फर्नेस स्लैग का उपयोग, इत्यादि की अभिनव  पहल की गई है.  इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पूरे बी.एस.एल. परिवार को बधाई दी तथा बोकारो और आसपास के क्षेत्रों के सतत विकास के लिए बोकारो स्टील की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!