Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील प्लांट के अंदर गाड़ी स्पीड चलाना पड़ेगा भारी, 12 जगहों पर लगाए गए हाईटेक उपकरण


Bokaro: अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में सड़क सुरक्षा के लिए क्लाउड-आधारित गति उल्लंघन जांच प्रणाली एवं स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली करने वाली अग्रणी तकनीक का उद्घाटन किया गया.

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अंदर सड़क सुरक्षा के लिए क्लाउड-आधारित गति उल्लंघन जांच प्रणाली एवं स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली करने वाली यह तकनीक सड़क यातायात के प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के शिखर का प्रतिनिधित्व करने वाला कम लागत वाला उपकरण है।

जिससे संयंत्र परिसर के अंदर सड़क सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है. इस तकनीक के द्वारा रियल टाइम में गति की निगरानी तथा तत्काल उल्लंघन अलर्ट प्रदान करने की सुविधा प्राप्त है.

उद्घाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कहा कि इस तकनीक के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति हम सभी के अंदर एक व्यवहारिक और सांस्कृतिक परिवर्तन लाया जा सकता है. सड़क पर गाड़ी चलाते समय गति की सीमा के अनुपालन को इस तकनीक के माध्यम से प्रभावी रूप से लागु किया जा सकता है.

A cloud-based speed violation detection system can use cameras installed at junctions to capture images and videos of vehicles violating traffic rules, said Manikant Dhan, BSL Spokesperson

अधिशासी निदेशक (संकार्य ) के कांफ्रेंस रूम में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (सर्विसेज) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक ( सुरक्षा एवं अग्रिशमन सेवाएं) बी सी सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक ( परियोजनाएँ) अमरेंद्र झा, मुख्य महा प्रबंधक (रीफ्रैक्टरीज) वी पी उपाध्याय, मुख्य महा प्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम) एस गंगोपाध्याय के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!