Bokaro: बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने सौर ऊर्जा की ओर ठोस कदम बढ़ा दिए हैं। बीएसएल टाउनशिप में लगभग 50 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। यह संयंत्र सेक्टर-4 स्थित सूर्य मंदिर के समीप खाली मैदान में लगाया जाएगा। बुधवार को अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। See Video-

उल्लेखनीय है कि शहर में पहले से ही बोकारो जनरल अस्पताल, इस्पात भवन और बोकारो निवास जैसी प्रमुख इमारतों पर सोलर यूनिटें स्थापित हैं। अब बीएसएल पहली बार भूमि आधारित सोलर पावर यूनिट लगाने जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी सौर ऊर्जा परियोजनाओं की योजना, विकास और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर परियोजना विभाग के अधिशासी निदेशक कॉन्फ्रेंस हॉल में दो दिवसीय सौर ऊर्जा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा कि सम्मेलन में बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के साथ देश-विदेश की आठ प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान तकनीकी, परिचालन और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा प्रस्तावित स्थलों का भ्रमण भी किया गया। यह पहल नवीकरणीय ऊर्जा और सतत विकास की दिशा में बीएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



