Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील प्लांट का NCQC 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन, 11 टीमों ने जीते ‘पार एक्सीलेंस अवार्ड’


Bokaro: ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (NCQC-2024) में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी गुणवत्ता और नवाचार का परचम लहराया। बीएसएल की 11 टीमों ने “पार एक्सीलेंस अवार्ड” (सर्वोच्च सम्मान) प्राप्त किया, जबकि 7 टीमों को “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। साथ ही, तीन टीमों को “सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार” से नवाजा गया, जो उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल का प्रतीक है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

लीन सेफ्टी सर्कल टीमों का पहला कदम

इस साल बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्कल टीमों ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल कंपनी की सुरक्षा प्रतिबद्धता को उजागर किया, बल्कि गुणवत्ता सुधार की दिशा में बीएसएल के निरंतर प्रयासों को भी प्रदर्शित किया। इन टीमों का चयन डायरेक्टर-इन-चार्ज क्यूसी ट्रॉफी, केस स्टडी और गुणवत्ता सर्कल उपकरणों पर आधारित ज्ञान परीक्षण जैसे कठिन चरणों से किया गया।

प्रबंधन ने सराहा और दिया नवाचार का संदेश

बीएसएल प्रबंधन ने सभी टीमों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें नवाचार के साथ लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कार्य जारी रखने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

#बोकारोस्टीलप्लांट, #NCQC2024, #गुणवत्तापरकउत्कृष्टता, #लीनसेफ्टी, #नवाचार, #BSLAwards, #भारतीयउद्योग


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!