Bokaro: सेल के 50 वी स्थापना दिवस पर सेक्टर पांच के लाइब्रेरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम बढ़िया रहा। हज़ारो की संख्या में लोग जुटे और कार्यक्रम का आनंद लिए। सबसे अधिक तारीफ लेज़र शो की हुई जिसके जरिये बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का इतिहास दिखाया गया। वहीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सुरों का जलवा बिखेरा, तो इंडियन आइडल फेम दिवस नायक ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉमेडियन रजत सूद ने लोगो को गुदगुदाया।
डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने कार्यक्रम के शुरुआत में लोगो का अभिवादन किया। कुछ शायरी भी की और केक काटा। पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था। उम्मीद से ज्यादा लोग आये थे। लोगो की संख्या को देखते हुए गायिका मैथिली ठाकुर ने कह भी दिया कि वह पहले भी बोकारो आई है, पर इतनी भीड़ नहीं देखीं। बीएसएल प्रबंधन ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था भी बेहतरीन ढंग से की थी, जिसकी लोगो ने तारीफ भी की। वीडियो सबसे नीचे:
कलाकारों के चयन को लेकर हुई चर्चा –
जिस तरह का इंतेज़ाम बीएसएल ने किया था वह बेहतरीन था, पर पब्लिक को अंतिम तक बांध कर रख नहीं पाए कलाकार। कार्यक्रम के शुरआत के डेढ़ घंटे के अंदर लोग खिसकने लगे। हज़ारो लोगो से ठसाठस भरा लाइब्रेरी मैदान, लेज़र शो ख़त्म के कुछ देर बाद खाली होना शुरू हो गया। रात के 9 बजे तक लोग वीवीआईपी सेक्शन तक सिमट कर रहे गए थे। पीछे हज़ारो कुर्सियां खाली पड़ी थी। सबसे आगे वीवीआईपी सेक्शन के अगले कुछ पक्तियों को छोड़कर पीछे मैदान खाली हो गया था।
लोग बोलते दिखें कि बीएसएल ने लाखों खर्च कर इतना शानदार स्टेज, साउंड, लाइट, टेंट और वेन्यू बनाया, पर कलाकारों के चयन पर गहराई से सोचना चाहिए था। ऐसी व्यवस्था में बड़े नाम वाले कलाकार आते तो नजारा दूसरा होता। एक भी बड़ा नाम होना चाहिए था।
BSL के क्रायक्रम की तुलना राउरकेला से –
कुछ लोग राउरकेला द्वारा वहां आयोजित इसी तरह के रंगारंग कार्यक्रम की चर्चा करते दिखें। लोगो ने बोला राउरकेला में सोनू निगम, सुखविन्दर सिंह, दिशा पटनी और कैलाश खेर जैसे कलाकार आये थे। वहां प्रोग्राम भी जबरदस्त हुआ। यहां देखिये 10 बजे तक सन्नाटा हो गया। पब्लिक का इतना पैसा खर्च हुआ है, बीएसएल प्रबंधन को चाहिए था की एक बड़ा नामी कलाकार बुलाता। और साथ में इन कलाकारों को रखता तो बात ही कुछ और होती।
डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश भी थे शायराना मूड में –
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने कार्यक्रम के शुरआत में केक काटा और लोगो का अभिवादन किया। वह भी स्टेज से ग्राउंड में इतनी भीड़ को देखकर गदगद दिखें। यूं तो बोकारो के लोगो से डायरेक्टर इंचार्ज ने बहुत कुछ कहा पर सबसे ज्यादा ताली उनके द्वारा कही शायरी में बजी “आज जाने कि जिद न करो, पहलु में बैठे रहो…” क्यों की आज की रात बहुत रंग भरी और ख़ुशी भरी होने वाली है।
डायरेक्टर इंचार्ज ने यह भी कहा कि उम्मीद है की आने वाले 50 वर्षो में हर आंख में चमक इस्पात की होगी, हर हौसला इस्पात का होगा और हर मुस्कान इस्पात की होगी। उन्होंने बताया कि आज बीएसएल का स्टील का उपयोग नौ सेना से लेकर चंद्रयान तक और सेफ्टी पिन से लेकर किचन के बर्तन तक हो रहा है। डायरेक्टर इंचार्ज के साथ लोग स्लेफ़ी और फोटो लेते भी दिखें।
प्रोग्राम के सफलता का क्रेडिट –
इतने बड़े मजमे में, जिसमे हज़ारो लोग सम्मिलित हुए, सबकुछ सही और शांतिप्रिय ढंग से हुआ इसका क्रेडिट सीआईएसएफ, पुलिस, बीएसएल के वालंटियर्स और आयोजन समिति के टीम को जाता है। इतने बड़े प्रोग्राम का व्यवस्तिथ और शांतिप्रिय आयोजन प्रसंशनीय रहा। बीएसएल के टॉप अधिकारियो का आत्मविश्वास आयोजन समिति के ग्राउंड टीम के अधिकारियों – ए के सिंह, राजुल हलकरनी, मणिकांत धान, मंतोष, अभिनव शंकर, सुधांशु आदि – पर बढ़ गया होगा। बीएसएल प्रबंधन अब इनके भरोसे इससे भी बढ़ा कार्यक्रम करने की सोच सकता है।
फूडस्टल पर भी अच्छी भीड़ हुई, लोगो को खाना भी पसंद आया –
बीएसएल के आयोजक समिति ने लोगो की संख्या का अनुमान लगाते हुए लाइब्रेरी मैदान के दोनों तरफ फ़ूड स्टाल लगाए थे। जिसमे काउंटर्स को शहर के नामी रेस्टुरेन्ट्स जैसे – कोज़ी स्वीट्स, दक्षिण, तृप्ति, जिंजर, निरोला, केकरी – को फ्री में चलाने के लिए दिया गया था। रेस्टुरेंट वालो के अनुसार बिक्री हुई पर शुरआत में हुई, दो घंटे के बाद तो लोग जाने लगे और बिक्री कम होने लगी। उनलोगो ने सोचा था कि कुछ देर और प्रोग्राम चलता भीड़ बनी रहती तो मामला मजेदार रहता।
VIDEO of the venue after 8.45 pm –
Report by S P Ranjan and www.currentbokaro.com team