Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: सेवानिवृत्त कर्मियों की सुविधा के लिए बीएसएल ने लांच की वेबसाइट


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा अपने सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों तक आवश्यक जानकारियाँ पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग नामक एक वेबसाइट www.sahyog.bokarosteel.in लांच की गई हैं.

वेबसाइट की लांचिंग बीएसएल के अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी तथा अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा की गई. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक(सी एंड आईटी) ए बंकिरा, महाप्रबन्धक (सी एंड आईटी) ए के चौधरी, प्रबंधक (सी एंड आईटी) श्वेता सहित्त वेबसाइट विकसित करने वाले टीम के सदस्य उपस्थित थे.

इस वेबसाइट के माध्यम से वैसे सेवानिवृत्त होने वाले या सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी जो एन्हांस्ड ईपीएस-95 का विकल्प चुनते हैं, उन्हें ईपीएफओ के वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट सहयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

इस वेबसाईट के ईपीएस-95 लिंक में सर्कुलर, एम्प्लायर सर्टिफिकेट और एम्प्लाई अंडरटेकिंग उपलब्ध है. ईपीएस-95 के तहत एन्हांस्ड पेंशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यह वेबसाइट बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सहज तरीके से ईपीएस-95 की एन्हांस्ड पेंशन के लिए आवेदन करने हेतु वांछित जानकारियाँ उपलब्ध  कराएगी.

इसके अलावा इस वेबसाइट पर अंतिम निपटारा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे विभिन्न प्रपत्र, मेडिक्लेम से संबंधित सर्कुलर, सेल पेंशन, एनपीएस, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी, मृत्यु के मामलों से  शामिल भुगतान, सेवानिवृत्ति गाइड-चलते चलते तथा अन्य नवीनतम जानकारी भी मिलेगी. यह वेबसाइट www.sahyog.bokarosteel.in वर्तमान में डेस्कटॉप संस्करण में उपलब्ध है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!