Bokaro: बीएसएल ने सेक्टर-2 डी स्थित हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र, में एक संवाद कार्यक्रम “चौपाल” का आयोजन किया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय के सहायक निदेशक भुवन भास्कर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इस दौरान बोकारो हस्तशिल्प केंद्र, सेक्टर-2 में परिधीय गांवों की 170 महिलाओं के लिए कारीगर आईडी कार्ड बनाए गए. बोकारो हस्तशिल्प केंद्र, सेक्टर 2डी स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक अद्वितीय और एकीकृत संस्था है, जहाँ पर एक ही छत के नीचे कच्चा माल प्रदाता, शोरूम एवं विपणन केंद्र की सुविधा है.
चौपाल कार्यक्रम में नरकारा, बालीडीह, महेशपुर, पचोरा और कंचनपुर परिधीय गांवों के कारीगर शामिल थे. कारीगरों को उनके उत्पादों के लिए बाजार लिंकेज प्रदान करना, हस्तशिल्प कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क स्टॉल प्रदान करना, विक्रय केंद्र खोलना हमारी प्राथमिकता है.
विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय के सहायक निदेशक भुवन भास्कर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कारीगर कार्ड के द्वारा विपणन के लिए विभिन्न योजनाएं, ब्याज मुक्त ऋण, बीमा इत्यादि की सुविधा सभी कारीगरों को प्रदान की जाती है.