Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: इंडोनेशिया में आयोजित हुए 14 देशों के कन्वेंशन में बीएसएल की टीम ने जीते 3 गोल्ड अवार्ड


Bokaro: इंडोनेशिया क्वालिटी मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईक्यूएमए) द्वारा जकार्ता में आयोजित हुए प्रतिष्ठित इंटर्नेशनल कन्वेंशन ऑन क्यूसी सर्किल्स (आईसीक्यूसीसी) में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की तीन टीमों को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। बोकारो स्टील प्लांट की तीन क्वालिटी सर्किल टीमें इस सम्मलेन में भाग ली थी।

बताया जा रहा है कि दो क्यूसी टीमें ओजी एवं सीबीआरएस विभाग की क्यूसी संख्या-404(प्रोग्रेसिव) एवं सिंटर प्लांट की क्यूसी संख्या-200 (परख) ने ऑन लाइन मोड में तथा इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभाग की क्यूसी संख्या-252(प्रगति) ने ऑफलाइन मोड में भाग लिया था। इन क्वालिटी सर्किलों का मूल्यांकन अंतर्राष्ट्रीय जजों द्वारा क्वालिटी सर्किलों द्वारा प्रस्तुत परियोजना रिपोर्ट, प्रस्तुतीकरण तथा इंटरव्यू के आधार पर 100 अंको के पैमाने पर किया गया।

इस कन्वेंशन में क्यूसी संख्या-404 (प्रोग्रेसिव) ने अपनी परियोजना “टाटा मेक 2518 मॉडल डम्पर प्लेसर के हाइड्रोलिक लिफ्टिंग बूम हैंगिंग शाफ़्ट का मोडिफिकेशन”, क्यूसी संख्या-200 (परख) ने अपनी परियोजना “आयरन ओर फाइन्स में मिश्रित बोल्डर के कारण सिंटर मशीन के स्टोपेज को कम करना” तथा क्यूसी संख्या-252 (प्रगति) ने अपनी परियोजना “हॉट स्ट्रिप मिल साईट के जीएमबीएस के सीवी एनालाईजर में ऑटो ड्रेन सिस्टम का क्रियान्वयन” को प्रस्तुत किया था।

इंडोनेशिया क्वालिटी मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा “गुणवत्ता प्रयासों से बेहतर निर्माण” की थीम पर आयोजित इस कन्वेंशन में चीन, भारत, बांग्ला देश, जापान, कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, हांगकांग, सिंगापुर जैसे 14 देशों की क्वालिटी सर्किल, सिक्स सिग्मा टीम, इन्नोवेशन टीम इत्यादि ने भाग लिया था.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!