Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: ‘खराब क्वालिटी का काम बर्दाश्त नहीं’- DIc ने कहते हुए रोकवा दिया सिटी सेंटर सड़क निर्माण


Bokaro: बोकारो टाउनशिप में धीमें पड़े विकास को गति देने के लिए कंस्ट्रक्शन और मरम्मति का काम हो रहा है, जिसकी सख्त निगरानी भी हो रही है। बीएसएल (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश का विभागों को निर्देश है कि काम के क्वालिटी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई करने में भी कमी नहीं रहेगी। अभी हाल ही में अपने न्यू ईयर के संदेश में भी उन्होंने क्वालिटी पर विशेष फोकस करने की बात कही थी।

इस आदेश का नमूना टाउनशिप के सिविल विभाग को देखने मिल गया, जब सिटी सेंटर में चल रहे सड़क बनाने के काम को फिलहाल रुकवा दिया गया। बताया जाता है कि ऐसा इसलिए क्युकी इंस्पेक्शन के दौरान काम का क्वालिटी खराब पाया गया। जब अधिकारियों ने यह बात डायरेक्टर इंचार्ज के संज्ञान में दी, तो उनके निर्देशानुसार काम तुरंत रुकवा दिया गया।

शायद बीएसएल में ऐसा बहुत कम होता है जब सीधे डायरेक्टर इंचार्ज स्तर के अधिकारी अपने व्यस्त रूटीन के बावजूद जन सुविधा से जुड़े कामों की खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं। सड़क बनाने वाले कांट्रेक्टर के हाथ में लेटर भी थमा दिया गया है। पूछा गया कि ऐसा खराब क्वालिटी का काम क्यों किया जा रहा है। इस कारण सिटी सेंटर में रोड बनाने का काम कुछ समय के लिए रुका हुआ है।

सम्भवतः कांट्रेक्टर का जवाब मिलने के बाद प्रबंधन इसपर अपना रुख स्पष्ट करेगा। बताया जा रहा है कि सिटी सेंटर या माराफारी वाले रोड मरम्मति का काम शुरू होने के पहले ही डायरेक्टर इंचार्ज ने क्वालिटी सही रखने की हिदायत दी थी। इसी आदेश के अनुपालन में सिटी सेन्टर में चल रहे काम के जांच में इंजीनियर ने पाया कि जो मटेरियल का मसाला (bitumen) बनाया जा रहा था उसमे मजबूती नहीं थी। मटेरियल की क्वालिटी संतोषजनक नहीं थी। इस बात का पता चलते ही तुरंत काम रोकने का आदेश दे दिया गया।

बता दें, पिछले माह दिसंबर,14 को सिटी सेंटर के LIC बिल्डिंग के सामने भूमि पूजन कर सड़क बनाने की शुरुआत की गई थी। सिटी सेंटर के अंदर 50,000 Square meter सड़क बननी है। यह सड़क करीब 3 करोड़ के लागत से बनेगी। इसके लिए दो कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। जिसमे एक नॉएडा की कंपनी है और दूसरी लोकल। बीएसएल के इंजीनियर ने नॉएडा के कंपनी का काम रोकवाया है।

डायरेक्टर इंचार्ज का यह सख्त रवैया बीएसएल अधिकारियों के बीच चर्चा में है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 15 जनवरी के बाद सिटी सेंटर का रुका हुआ काम फिर से क्वालिटी मापदंड के अनुसार चालू हो जाएगा। जब इस मामले में बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान से बात का पूछा गया तो उन्होंने पहले तो कुछ बोलने से इंकार किया। फिर सिर्फ इतना बताया की सिटी सेंटर के सड़क मरम्मति का काम रोका गया है। कुछ काम के क्वालिटी में समस्या पाई गई थी। कॉन्ट्रैक्टर को लेटर दिया गया है। काम जल्द शुरू हो जायेगा।

धान ने यह भी बताया कि पत्थरकट्टा चौक से सेक्टर 6 गोलंबर होते हुए बीजीएच वाली सड़क, गाँधी चौक तक के मरम्मत का कार्य भी जल्द आरम्भ होगा। इसके अलावा पाइप लाइन में अन्य सड़कों का रिपेयर भी है जो क्रमानुसार आरम्भ होगा।


Similar Posts

One thought on “SAIL-BSL: ‘खराब क्वालिटी का काम बर्दाश्त नहीं’- DIc ने कहते हुए रोकवा दिया सिटी सेंटर सड़क निर्माण
  1. Already failled to all works construction in township and there is no any development in Townships areas and society’s. Youngters wants to grow up in the bokaro areas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!