Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष सोमा मंडल ने शुक्रवार को युवा प्रबंधकों से खुलकर बात की उनके साथ समय बिताया। उन्होंने उनसे बोला कि सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) का भविष्य युवा ब्रिगेड की सोच और कार्यकुशलता पर निर्भर करता है।
मंडल ने बोकारो निवास में युवा प्रबंधको को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में युवा अधिकारी सेल की दिशा और दशा तय करेंगे। इसके लिए वह अपने आप को सही तरीके से तैयार करे और मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी अपने काम के प्रति जुनूनी रहे, सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें और खुद पर भरोसा रखें।
बता दें, मंडल इस माह के 30 तारीख को रिटायर होने वाली है। उनके बाद बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश सेल चेयरमैन के पद पर बैठेंगे। मंडल रिटायरमेंट के पहले सेल के सभी स्टील प्लांटों का दौरा कर रही है। इसी क्रम में वह बोकारो पहुंची थी। सोमा मंडल के दौर में सेल ने कई नए कीर्तिमान बनाये है। मंडल के नेतृत्व में ही सेल ने अब तक का सभी अधिक प्रॉफिट कमाने का इतिहास भी रचा है।
सोमा मंडल के साथ-साथ, बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी और नामित अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने भी परिवर्तन प्रबंधन (Change Management) के विभिन्न चरणों और महत्व के बारे में बात की। उन्होंने युवा प्रबंधकों को अपने जीवन के सभी पहलुओं में उत्कृष्ट बनने के लिए प्रयास करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
मंडल ने बोकारो स्टील प्लांट में महिला कर्मचारियों के समूह से मिली, उनकी चिंताओं को सुना और संगठन के भीतर वृद्धि और विकास के अवसरों पर चर्चा की।
बाद में, उन्होंने ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों और बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की, संगठन के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की और संभावित समाधानों की खोज की।
बीएसएल (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा कि सेल में कर्मचारियों के साथ सोमा मंडल की बातचीत संगठन के भीतर उत्कृष्टता और सशक्तिकरण की संस्कृति को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। युवा प्रबंधकों को अपने काम का स्वामित्व लेने और अपने और दूसरों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करके, उन्होंने सेल के भविष्य को आकार देने और इसकी निरंतर सफलता सुनिश्चित करने में मदद की।