Bokaro: बीएसएल (BSL) की प्रमुख उत्पादन इकाइयाँ उत्पादन के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इस कड़ी में सीआरएम -3 की एचडीजीएल इकाई ने उत्पादन का एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया है.
22 फरवरी को यहाँ ए शिफ्ट में 435 टन उत्पादन, बी शिफ्ट में 504 टन उत्पादन तथा सी शिफ्ट में 525 टन उत्पादन कर नए कीर्तिमान बनाए गए. इन तीनों ही शिफ्ट में प्रोडक्शन रेट इसके रेटेड कैपेसिटी से अधिक रहा.
22 फरवरी को ही सीआरएम -3 के एचडीजीएल ने 1463 टन उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड भी बनाया. सीआरएम -3 के एचडीजीएल की इस उपलब्धि पर 23 फरवरी को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने इस इकाई की टीम को बधाई दी और उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने का आह्वान किया. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) वेद प्रकाश भी उपस्थित थे.
ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने भी चार फर्नेस परिचालन से 15,357 टन हॉट मेटल उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया है और निष्पादन में उत्कृष्टता की ओर लगातार अग्रसर है.