Bokaro: विस्थापितों ने बुधवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के आवास का घेराव किया। नियोजन देने सहित खाली पड़ी जमीन वापस करने आदि की मांग करते हुए विस्थापित संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो विस्थापितों ने निदेशक प्रभारी के घर के सामने प्रदर्शन किया। अमरेंदु प्रकाश बीते कुछ दिनों से बोकारो के बाहर राउरकेला में है।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष निवारण दिगार ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन नहीं देकर घोर अन्याय कर रहा है। बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापितों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ठेका मजदूरों से स्थाई कर्मियों का काम करवा रहा है। आज तक विस्थापित गावों में विकास का कोई काम नहीं हुआ।
बीएसएल के सीएसआर फंड बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे से लगातार आंदोलन किया जा रहा है परंतु बीएसएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन इसे गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है। विस्थापितों की समस्या पर विचार नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा है की आज विस्थापित परिवार के लोग अपनी जमीन के बदले नौकरी से कोसों दूर है। प्रबंधन द्वारा विस्थापितों की ली गई जमीन को अभिलंब वापस करें।
प्रबंधन की नीति और नियम से विस्थापित अब उब चुका है, अगर नौकरी नहीं तो जमीन वापस करो। अब विस्थापित आंदोलन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर एस दीगार, लखन महली, दिवाकर नायक, सुमित कुमार दीगार, पंचानन महतो, नंद लाल दास, बैजनाथ मांझी, बिगलाल गिरी, जगदीश महतो, अमित कुमार दीगार, विश्वनाथ मांझी, बुधन बिगाड़, मुकेश राय, संतोष कुमार दास, लखन ठाकुर, मोहन कुमार, फैयाज अहमद, लल्लन महतो, चंपा देवी, सुभाष दास, कुंदन, अनीता देवी, राजा आजाद सिंह अन्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।