Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) के मेहनतकश कर्मचारी नित्य प्रतिदिन उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, परंतु उत्पादन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सुरक्षा की चूक के कारण बीते दिनों कई कर्मियों की मृत्यु हुई है। प्लांट में बेहतर उत्पादन के लिए सर्वप्रथम कर्मियों की सुरक्षा आवश्यक है। उक्त बातें पूर्व सांसद एवं बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने बीएसएल के ईडी (वर्कर्स) अतानु भौमिक से मिलकर कहीं।
शुक्रवार को प्लांट में ईडी (वर्कर्स) के कार्यालय कक्ष में भौमिक के साथ बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। जिसमें यूनियन के महामंत्री दुबे ने कहा कि प्लांट के अंदर मेनपावर की भारी कमी है और अनुरक्षण सहित अधिकांश नियमित कार्यों में आउटसोर्सिंग कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीते दिनों सीसीएस में हुई दुर्घटना इसी असुरक्षित कार्यप्रणाली का परिणाम है।
इससे पूर्व दुबे अपने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीसीएस में हुई दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत वहां के मुख्य महाप्रबंधक राव से दुर्घटना के कारणों का जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राव से भविष्य में सुरक्षा के प्रति सचेत रहने एवं मृतक के आश्रित को मिलने वाले नियोजन एवं मुआवजा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने की हिदायत दी।
प्रतिनिधिमंडल में दुबे के साथ अध्यक्ष कमल दुबे,कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष जगदीश पांडे संयुक्त महासचिव डीएन पांडे ,गोपाल ठाकुर ,संयुक्त सचिव आरके मिश्रा संजय कुमार ठाकुर ,सचिव संतोष कुमार सिंह ,संतोष राय, मेराज अंसारी, रमेश कुमार राय ,संजय दास, प्रवीण पांडे ,मजीद अंसारी, संटू ओझा आदि शामिल रहे।