बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 31 अगस्त को डायरेक्टर इंचार्ज को अधिकारियों ने ‘बाहुबली’ अंदाज़ में विदा किया। फूलों से सजे रथ, CISF गार्ड ऑफ ऑनर और भावनाओं से भरा माहौल ने इस क्षण को अविस्मरणीय बना दिया।
36 साल की सेवा यात्रा और स्वर्णिम उपलब्धियाँ
जुलाई 1989 में कोक ओवन विभाग में MTT के रूप में शुरुआत करने वाले इस इस्पात नायक ने धीरे-धीरे नेतृत्व की सीढ़ियाँ चढ़ते हुए ED (Collieries), ED (Works) और फिर डायरेक्टर इंचार्ज का पद संभाला। उनके कार्यकाल में BSL ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील और CR सेलएबल स्टील उत्पादन में रिकॉर्ड कायम किए। साथ ही डिजिटलाइजेशन की नई पहलें संयंत्र को आधुनिकता की ओर ले गईं।

भावुक और शाही विदाई समारोह
इस्पात भवन में CISF ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। इसके बाद अधिकारियों की तालियों और गर्व से भरे चेहरों के बीच फूलों से सजे रथ को रस्सियों से खींचकर विदा किया गया। दृश्य मानो किसी विजयी सम्राट की अंतिम यात्रा जैसा भव्य और भावुक था।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाई गरिमा
इस शाही पल के साक्षी बने आलोक वर्मा (डायरेक्टर इंचार्ज राउरकेला स्टील प्लांट), अतनु भौमिक, प्रिय रंजन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी। इस ऐतिहासिक और नॉस्टेलजिक विदाई ने कर्मचारियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी।
