Bokaro: बीएसएल (SAIL-BSL) के मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में “रुबरु” संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएल के 58 अधिशासियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ से हुई, जिसका नेतृत्व निदेशक प्रभारी ने किया। सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने “सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन और आगे का रास्ता” विषय पर प्रस्तुति दी। उन्होंने कार्यस्थल पर संभावित खतरों की पहचान, सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने पर जोर दिया।
निदेशक प्रभारी ने सुरक्षा व्यवहार को दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा जांच सूची और उसकी समीक्षा से सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी, वरीय प्रबंधक, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग ने किया।