Bokaro: बोकारो के सेल (SAIL)-बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल में एक ऑयल ड्रम फटने से लगी आग में चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ड्रम फटने से लगी आग, कर्मी आए चपेट में
सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह करीब 11:30 बजे हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में हुई। एक ऑयल ड्रम में आग लगने से बगल में गुजर रहे कुछ लोग इसकी चपेट में आए। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बीएसएल के एक्टिंग चीफ ऑफ कम्युनिकेशन डी के सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दो कर्मियों, रजाक अंसारी (वरीय टेक्नीशियन) और विजय ठाकुर (ठेकाकर्मी), का बीजीएच के बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के प्रेम कुमार ने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बीएसएल प्रबंधन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro General Hospital में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन
#BokaroSteelPlant #HotStripMillAccident #SAIL #IndustrialSafety #BokaroNews #WorkerSafety #BSLAccident