Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर (GM) सस्पेंड, सेल की कड़ी कार्रवाही से अधिकारियों की धड़कन बढ़ी


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) प्रबंधन ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एक जनरल मैनेजर (GM) को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं उनके कार्यकलापों पर इन्क्वायरी बैठा दी गई है। सस्पेंड किये गए जीएम बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग के है। शनिवार देर रात आये सस्पेंशन आर्डर के बाद पुरे बीएसएल में खलबली मच गई। अब सेल प्रबंधन, परफॉर्म और पेरिश पालिसी (perform or perish), पर चलता दिख रहा है।

बीएसएल (BSL) प्लांट और टाउनशिप के कई और अधिकारी राडार पर है। उनके खिलाफ मिली शिकायत टटोली जा रही है। 

बिना सुकबुकाहट जीएम का हुआ सस्पेंशन
सेल (SAIL) प्रबंधन द्वारा लिए गए इस कठोर एक्शन की कल्पना किसी अधिकारी ने नहीं की थी। ऐसा शायद पहली बार हुआ है की बिना किसी सुकबुकाहट के सेल से सस्पेंशन आर्डर बीएसएल को भेज दिया गया है। बीएसएल में जीएम से सम्बंधित सस्पेंशन आर्डर जिन-जिन उच्च अधिकारियो के हाथों से गुजरा एक पल के लिए उनका भी दिल दहल गया। कांट्रेक्टर से मिली शिकायत पर SAIL ने कार्रवाही की है।

जीएम का सस्पेंशन अधिकारियो-कर्मियों के लिए सबक
रविवार सवेरे अधिकारी कहते मिले कि सेल पुरे एक्शन मोड में है, संभल के रहो, सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने अपना त्रिनेत्र खोल दिया है, आदि। जब जीएम रैंक के अधिकारी को सस्पेंड करने में एक पल का समय नहीं लगा, तो किसी और की क्या बिसात। बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने पत्रकारों से सस्पेंड किये गए जीएम का नाम नहीं छापने की गुजारिश की है। जीएम वि.के चंचल (बदला हुआ नाम) का सस्पेंशन अधिकारियो-कर्मियों के लिए सबक भी है।

बीएसएल के नगर प्रसाशन में पसरा सन्नाटा, सेल सख्त
सेल द्वारा गिराई गई बिजली बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग पर गिरी है। SAIL की ऐसी कार्रवाही के बाद नगर प्रसाशन के अधिकारियो और कर्मचारियों के बीच अजब सा सन्नाटा पसरा है। सभी विभाग के अधिकारी आत्ममंथन पर लगे हुए है। बताया जा रहा है कि सस्पेंड किये गए जीएम की बीएसएल के उच्च अधिकारियो के बीच अच्छी साख थी। वह कइयों के गुड बुक में थे। पर सेल प्रबंधन ने सीधी कार्रवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

सेल के एक उच्च अधिकारी के अनुसार प्रबंधन को बीएसएल प्लांट और टाउनशिप के कई अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली है। उनके खिलाफ भी जल्द करवाई होगी। अंदुरनी कार्रवाई चल रही है। सेल प्रबंधन बहुत सख्त है।

पहले से सेल प्रबंधन ने कर रखी है नजरे टेढ़ी
सेल प्रबंधन, पिछले कई महीनो से बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग पर नजरे टेढ़ी कर रखा है। प्रबंधन ने पहले नगर प्रसाशन के कई विभागों के हेड यानि जीएम का ट्रांसफर किया। अधिकतर जगहों पर प्लांट से लाकर कर्मठ अधिकारियों को बैठाया। उसके बाद जूनियर अधिकारियो और कर्मचारियों के भी कई ट्रांसफर हुए। जब सब ट्रैक पर आया तो सेल ने नगर प्रसाशन के नई टीम पर राजस्व वसूली का दबाव बढ़ाया। अतिक्रमण, हाउस अलॉटमेंट, वाटर सप्लाई, बिजली विभाग पर विशेष निगाह रखी। जिसका असर पब्लिक को दिखा और अब कंपनी में राजस्व वसूली बढ़ी है।

बताया जा रहा है कि राजस्व वसूली के साथ अब SAIL प्रबंधन पहले के अधिकारियो द्वारा किये गए कार्यकलापों की फाइलों को भी खंगाल रहा है। नगर प्रसाशन के हर विभागों में हुए गड़बड़िया अब सामने आ रही है। नगर प्रसाशन के कुछ विभागों में फाइल गायब है या जान बुझ कर कर दी गई है। जिसपर भी कार्रवाही निश्चित है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!