चूना पत्थर लेकर बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) आ रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 58 वैगनों वाली मालगाड़ी के चुना लदे 44 वैगन पटरी से उतर गए। यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर घटी, जिसमें एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
हादसा न्यू एकदिल रेलवे स्टेशन से करीब आठ किलोमीटर पहले वेदपुरा थाना क्षेत्र के महोला और बिचपुरी खेड़ा गांव के बीच हुई है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “58 वैगनों वाली मालगाड़ी चूना पत्थर की एक खेप के साथ जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से बोकारो स्टील प्लांट (BSL) जा रही थी। उसके कुल 44 वैगन पटरी से उतर गए, और उनमें से एक खेत में बग़ल में लुढ़क गया।”
ट्रेन का चालक दल सुरक्षित है। पुलिस और बचाव दल के मौके पर पहुंच गया। वहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक वैगन 25 फीट नीचे लुढ़क गया। फ्रेट कॉरिडोर पर आवाजाही ठप हो गई और रेलवे सूत्रों ने कहा कि क्षतिग्रस्त वैगनों और चूना पत्थर को साफ करने में तीन-चार दिन लग सकते हैं। वैगनों को हटाने के लिए आगरा और कानपुर से दुर्घटनास्थल के लिए विशेष क्रेनें भेजी गईं है।