Uncategorized

SAIL-BSL: सालों से बड़े बिल्डिंग में संचालित सेक्टर-12 हेल्थ सेंटर अब छोटे से क्वार्टर में शिफ्ट, ऐसा है शहर का विकास


Bokaro: बोकारो टाउनशिप दूसरे शहरों से विकास के मामले में काफी अलग है। दूसरे शहरों में बिल्डिंग ऊँची और बड़ी होती जा रही है। पर सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा बसाये गए इस शहर में बिल्डिंग छोटी या ख़त्म होती जा रही है।

शनिवार को जिस जोशो-खरोश के साथ सेक्टर 12 जैसे बड़े सेक्टर के हेल्थ सेंटर को छोटे से क्वार्टर में शिफ्ट कर उद्घाटन किया गया, वह बीएसएल प्रबंधन के विकाशील सोच को दर्शाता है। पहले कि तुलना में अब सेक्टर 12 का हेल्थ सेंटर सिकुड़ कर छोटा हो गया।

लोगो कहते दिखे कि बताइये अस्पताल में सुविधा बढ़ाई जाती है, यहां घटाई जा रही है। अस्पताल ही छोटा हो गया। सेक्टर 12 में रिटायर्ड लोगो की भरी तादाद है। उनमे से कई बीजीएच जाने में कठनाई महसूस करते है। उनके लिए सुविधा न बढ़ा कर घटा दिया गया। अभी का बीएसएल प्रबंधन कैसे सोचता है पता नहीं।

हुआ उद्घाटन-
बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) द्वारा सेक्टर-12 के निवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अप्रैल को सेक्टर 12 स्थित बीएसएल के हेल्थ सेंटर को नए स्थान सेक्टर 12 बी क्वार्टर नं 4067 में शिफ्ट किया गया है.

इसका उद्घाटन SAIL-BSL के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस नए स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थकेयर दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ्य केंद्र सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा संध्या 4:30 बजे से संध्या 6:30 बजे तक कार्यरत रहेगा.

इस अवसर पर एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घानेकर, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ श्रवण कुमार, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आनंद कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल स्टोर्स) डॉ राजीव कुमार, डीजीएम (ईएनटी) अशोक कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!