Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी को सेल (SAIL) के अगले अध्यक्ष के रूप में सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा चुन लिया गया है। बीएसएल कर्मी और अधिकारी अपने चहते डायरेक्टर इंचार्ज को सेल का चेयरमैन बनते देख काफी खुश है।
पीएसईबी (PSEB) द्वारा आयोजित एक साक्षात्कार के आधार पर अमरेंदु प्रकाश को 12 अप्रैल को सेल चेयरमैन चुना गया। उक्त घोषणा के बाद लोगो के बीच यह बातें हो रही है कि – डायरेक्टर इंचार्ज बोकारो और कितने दिन रहेंगे आगे क्या प्रोसेस है ? वह दिल्ली कब जाएंगे ? मई में जायेंगे या अभी ही चले जायेंगे ? उनकी ताजपोशी कब होगी ? यानि वह सेल चेयरमैन का चार्ज कब लेंगे, इत्यादि.
इस दिन रिटायर होंगी सोमा मंडल, उसके बाद ..
बताया जा रहा है कि इस महीने (April) अमरेंदु प्रकाश यही बीएसएल (BSL) में डायरेक्टर इंचार्ज के रोल में रहेंगे। क्युकी सेल (SAIL) की वर्तमान चेयरमैन सोमा मंडल 30 अप्रैल को रिटायर हो रही है। 1 मई से उनका पद खाली होगा। पीएसईबी (PSEB) के चयन प्रक्रिया में चुने गए अमरेंदु प्रकाश को चेयरमैन के पद में बैठने से पहले विभिन्न विभागों से मंजूरी प्राप्त करना होगा।
सेल सूत्रों के अनुसार सम्बंधित विभागों से मंजूरी प्राप्त करने के बाद सिफारिश को अंतिम अनुमोदन और अधिसूचना के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेज दिया जाता है। पीएसईबी की सिफारिश छह महीने के लिए वैध है और अंतिम अधिसूचना इस समय सीमा के भीतर जारी होनी है। अंतिम अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया में आम तौर पर दो से तीन महीने लगते हैं।
बीएसएल (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज का पद का प्रभार किसको मिलेगा ?
अमरेंदु प्रकाश के सेल चेयरमैन के पद पर चयन होने के बाद इस बात की चर्चा जोरो पर है कि उनके बाद, और पीएसईबी (PSEB) द्वारा फिर से नए डायरेक्टर इंचार्ज के नाम पर मोहर लगने के बीच के समय में बोकारो स्टील किसके जिम्मे रहेगा। कुछ लोग बीएसएल के ही किसी ईडी को डायरेक्टर इंचार्ज का प्रभार सौपने की संभावना जता रहे है। अधिकारियो और कर्मियों का बड़ा तबका ऐसा भी है जो राउरकेला के डायरेक्टर इंचार्ज अतानु भौमिक को अमरेंदु प्रकाश का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बता रहे है।
अमरेंदु प्रकाश ‘मोदी’ तो अतानु भौमिक ‘योगी’
कई लोगो का मानना है कि सेल में अमरेंदु प्रकाश ‘मोदी’ है तो अतनु भौमिक ‘योगी’ है। भौमिक को अगर बीएसएल का प्रभार चंद महीनो के लिए भी मिला तो प्लांट के साथ-साथ टाउनशिप का भी कायाकल्प हो जायेगा। भौमिक में एक अलग सा करंट है। राउरकेला के निदेशक प्रभारी बनने से पहले, बीएसएल में बतौर ईडी वर्क्स रहते हुए अतानु भौमिक अपनी एक अलग छाप छोड़ गए है। बीएसएल पर सबसे प्रॉफिटेबल यूनिट होने का जो सुर्खाब का पर लगा है, उसमे अमरेंदु प्रकाश के साथ अतानु भौमिक का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
अब देखना है सेल (SAIL) प्रबंधन, एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज का प्रभार देने को लेकर किस अधिकारी के नाम का निर्णय लेता है। साथ ही, उनके जोड़ के किस अधिकारी को पीएसईबी (PSEB) अगला बीएसएल का निदेशक प्रभारी चुनता है। परफॉरमेंस और प्रॉफिट के अलावा अमरेंदु प्रकाश अपने समग्र ज्ञान को लेकर सेल में काफी पॉपुलर है।