Bokaro: स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान एवं बीएसएल (BSL) के क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की मेजबानी में 20 दिसंबर को सेक्टर-4 स्थित स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में इंटर स्टील बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार द्वारा किया गया.
प्रतियोगिता के पहले दिन राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड तथा टाटा स्टील के बीच, दुर्गापुर स्टील प्लांट एवं एलाय स्टील प्लांट के बीच, बोकारो स्टील प्लांट तथा आरएसपी के बीच, टाटा स्टील तथा भिलाई स्टील प्लांट के बीच तथा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड एवं सलेम स्टील प्लांट के बीच खेला गया.
उल्लेखनीय है कि चैम्पियनशिप में बोकारो स्टील प्लांट सहित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), आरएसपी दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant), एलाय स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट (IISCO), सलेम स्टील प्लांट, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) तथा टाटा स्टील (Tata Steel) की कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं. चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक(कार्मिक) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक(सिक्योरिटी) मनोज कुमार, महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) ए के अविनाश तथा वरीय प्रबंधक (क्रीडा एवं नागरीक सुविधाएं) एस रजक सहित चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे.