Bokaro: कोविड संक्रमण में पिछले दिनों आई तेज़ी को देखते हुए बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने गुरुवार को बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) में कोविड केयर से संबंधित सुविधाओं और तैयारी की समीक्षा की। बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा सभी क्रिटिकल केयर उपकरण की उपलब्धतता भी सुनिश्चित की जा रही है।
बता दें, बीजीएच के सीसीयू में वेंटीलेटर बेड और अन्य उपकरणों की कमी है। साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों की भी कमी है। पिछले दोनों कोरोना के लहर में बीजीएच से कई पॉजिटिव मरीज इलाज करा कर ठीक हो घर वापस गए। हालांकि अधिकतर लोगों ने बीजीएच के डॉक्टरों द्वारा किये गए इलाज की प्रसंशा की, पर साथ ही व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर की। बताया जा रहा है कि इसबार ऐसा न हो इस बात को ले बीएसएल प्रबंधन संजीदा है।
चुकीं बीजीएच ज़िले का डेडिकेटेड कोवीड अस्पताल है इसलिए ज़िले प्रसाशन और राज्य सरकार की भी निगाह इसपर बनी रहती है। बीएसएल कर्मचारियों के साथ बाहर के मरीज भी भर्ती होते है। दूसरी लहर के दौरान रैम्डीस्वीर और अन्य लाइफ सेविंग दवाइयों कि किल्लत से कई गंभीर मरीजों को तकलीफ हुई। बताया जा रहा है कि इस बार बीएसएल प्रबंधन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बीजीएच में नए चेहरों को कोवीड को लेकर महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारी देने के पक्ष में है।
BGH के कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को फिर से सेवा में बहाल करने का निर्देश-
निदेशक प्रभारी ने 5 जनवरी से अस्पताल के कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को फिर से सेवा में बहाल करने का निर्देश दिया, साथ ही अगले सप्ताह कोविड से जुड़ी तैयारियों की पुन: समीक्षा करने की घोषणा की।
एचआरडी सेंटर में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बैकअप-
उल्लेखनीय है कि बोकारो जेनरल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सिजन बेड की सुविधा सुनिश्चित कर ली गई है तथा इसके अतिरिक्त एचआरडी सेंटर में भी 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बैक-अप के लिए तैयार रखा गया है। बैठक में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, बोकारो जेनरल अस्पताल के वरीय चिकित्सक और संयंत्र के विभागीय प्रमुख शामिल हुए।