Bokaro: सेल- बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) के डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरूप द्वारा शिबुटाँड़ गाँव में बुधवार को किया गया। बीएसएल में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-कूद को बढ़ावा देने व स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर खोला गया है।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC), मणिकांत धान ने बताया कि, शिबुटाँड़ में बीएसएल द्वारा खोले गए डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर में खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर के लिए फिलहाल 19 स्थानीय बच्चों का चयन किया गया है। जिनको बीएसएल के अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को बीएसएल की ओर से नि:शुल्क प्लेयिंग किट और वॉलीबॉल उपलब्ध कराया गया है, साथ ही उनके पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई है। डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर में अन्य ज़रूरी सुविधाएं भी बीएसएल द्वारा विकसित की गई हैं। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए अधिशासी निदेशक ने विश्वास जताया कि बीएसएल की इस पहल से शिबुटाँड़ और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जल्द ही बीएसएल डे बोर्डिंग बास्केटबॉल सेंटर तथा ग्रासरूट डेव्लपमेंट सेंटर फॉर हॉकी की शुरुआत करने जा रही है जिसका लाभ स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा। इसके अलावा दो परिक्षेत्रीय गांव और टाउनशिप के दो अलग-अलग हिस्सों में ओपेन जिम भी लगाने की योजना है। शिबुटांड़ क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य निवासियों ने भी बीएसएल के इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, महाप्रबंधक (जलापूर्ति) ए के अविनाश, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआरके सुधांशु, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी, वरीय प्रबंधक (क्रीडा) सुभाष रजक, प्रबंधक (कार्मिक) अभिषेक आदित्य तथा वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार उपस्थित थे। उद्घाटन के मौके पर शिबुटांड़ क्षेत्र के गणमान्य अतिथि और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।