Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: सेल के कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट परियोजनाओं के लिए एम.डी.ओ. समझौता


Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने मेसर्स पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हैदराबाद और मेसर्स पी सी पटेल इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड वड़ोदरा की संयुक्त उद्यम कंपनी के साथ अपने कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के विकास और संचालन के लिए माइंस  डेवलपर कम ऑपरेटर (एम.डी.ओ.) समझौते पर 28 वर्षों की अवधि के लिए,  04 एम.टी.पी.ए. की दर से कोयला उत्पादन हेतु हस्ताक्षर किए। 

एम.डी.ओ. के समझौते  के  तहत  अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एक कोल वॉशरी का निर्माण किया जायेगा जिससे की  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को स्वच्छ कोयले की आपूर्ति होगी।

यह परियोजना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और एम.डी.ओ. की नियुक्ति “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्टील उत्पादन के लिए घरेलू कोकिंग कोयले के आपूर्ति में इसका प्रमुख योगदान होगा।

अनुबंध हस्ताक्षर समारोह में श्री अतनु भौमिक, निदेशक-प्रभारी, राउरकेला  स्टील प्लांट – अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट के  साथ सेल / बी.एस.एल. कोलियरीज डिवीजन, प्रोजेक्ट डिवीजन और सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एस.ई.टी.) रांची के वरिष्ठ अधिकारियों और मेसर्स पावर मेक  प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हैदराबाद तथा  मेसर्स पी सी पटेल इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड वड़ोदरा के प्रतिनिधियों  ने भाग लिया।

समारोह के दौरान श्री अतनु भौमिक, निदेशक-प्रभारी – राउरकेला  स्टील प्लांट – अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट  ने समझौते को अंतिम रूप देने में सेल टीम के प्रयासों की सराहना की और रेखांकित किया कि इस परियोजना का कार्यान्वयन सेल के आगामी विस्तार तथा तसरा के निकटवर्ती क्षेत्रों के सामाजिक विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!