Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL: एनजेसीएस (NJCS) की बैठक में हुआ निर्णय, पर लागू कब होगा क्लियर नहीं, कर्मचारी कंफ्यूज


Bokaro: नयी दिल्ली मे वेज रिवीजन के बचे हुए मुद्दो तथा ठेका मजदूरो के वेज रिवीजन को अंतिम रूप देने हेतु विचार के लिए एनजेसीएस (NJCS) की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक मे कई प्रस्ताव आए। जो भी प्रस्ताव आया, उसमे अधिकतर प्रबंधन ने उसे उपसमिति को भेज दिया।

बैठक की जानकारी देते हुए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने सिलसिलेवार रूप से दी :-

1) स्केल पर हुए निर्णय को जल्दी ही लागू किया जाएगा ।
2) मीटिंग मे तय हुआ कि नियमित कर्मचारियो के बचे हुए मुद्दे एवं ठेका मजदूरो के वेज रिवीजन का निर्णय सब कमिटी मे होगी और तीन महीने के अन्दर अन्तिम निर्णय लेकर मामले को पूरी तरह निष्पादित कर दिया जाएगा।
3) सभी मजदूरो को 39 माह का एरियर दिया जाएगा, सब कमिटी की बैठक मे तय होगा कि कितनी किस्तो मे मिलेगा, सब कमिटी की पहली बैठक अगस्त प्रथम सप्ताह मे होगी ।
4) सेल प्रबंधन ने स्थानांतरित एवं निलंबित कर्मचारियो पर नरमी दिखाते हुए कहा कि हम राजी है आप लोग स्थानीय स्तर पर मुद्दे सुलझा सकते है।
5) आयकर मे बचत के लिए पर्क्स मे कैफेटेरिया एप्रोच को लागु किया जाएगा।
6) नाइट एकाउंस को भी इसी तीन महीने मे सब कमिटी मे फाइनल कर दिया जाएगा।
7) S 12 ग्रेड के समायोजन हेतु भी सब कमिटी मे विचार किया जाएगा।
8) ठेका मजदूरो के रिवीजन और अन्य सुविधाओ हेतु एक अलग सब कमिटी समानान्तर रूप से आने वाले तीन महीने मे ही अन्तिम फैसला लेगी।


Similar Posts

One thought on “SAIL-BSL: एनजेसीएस (NJCS) की बैठक में हुआ निर्णय, पर लागू कब होगा क्लियर नहीं, कर्मचारी कंफ्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!