Bokaro: बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के सीआरएम-1, 2 के टैडम मिल के अधिकारियों एवं कर्मियों ने कमाल का काम किया है। डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश और ईडी वर्क्स अतनु भौमिक के साथ-साथ अन्य आला अधिकारी भी सीआरएम टीम के इस कार्य से काफी खुश है। बताया जा रहा है की सीआरएम की टीम ने बैक अप रोल में आने वाली स्क्रैच की समस्या को गहन विचार मंथन कर उसे दूर कर दिया है।
इससे बीएसएल संयंत्र को बहुत फायदा पंहुचा है। विगत 10 दिनों में लगभग 200 क्वायल रोल करने के उपरान्त बैक अप रोल पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है। बैक अप रोल में आने वाली स्क्रैच की समस्या के समाधान में महाप्रबंधक प्रभारी (आरजीबीएस) सुव्रत कुमार एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल के सीआरएम-1, 2 के टैडम मिल में रोलिंग के दौरान बैक अप रोल में स्क्रैच की समस्या आ रही थी जिसके फलस्वरूप टैडम मिल में रोल किये जाने वाले क्वायल की क्वालिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। रोलिंग के दौरान बैक अप रोल में आने वाली स्क्रैच की समस्या के समाधान से प्रबधन काफी खुश है। इसके लिए मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) संजय कुमार ने बधाई दी तथा सीआरएम टीम का उत्साहवर्धन भी किया।
इस समस्या के समाधान के लिए मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-1, 2) दीपक राय के मार्गदर्शन में तथा महाप्रबंधक (सीआरएम-1, 2) अलोक कुमार के नेतृत्व में महाप्रबंधक (सीआरएम-1, 2) ए जे दास, महाप्रबंधक (सीआरएम-1, 2) ए के गुप्ता, महाप्रबंधक(सीआरएम-1, 2) अरुण कुमार, महाप्रबंधक (सीआरएम-1, 2) ए के सिन्हा तथा सीआरएम-1, 2 के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम गठित की गई।