Hindi News

SAIL-BSL ने चलाया सघन वृक्षारोपण अभियान, 6.65 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य


Bokaro: 19 जुलाई को बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग द्वारा सेक्टर-04 स्थित सूर्य मंदिर के समीप सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की अगुवाई में की गई।

2025-26 में 6.65 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीएसएल ने कुल 6.65 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इनमें से 65,000 पौधे बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर और 6 लाख पौधे टाउनशिप एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इस पूरी योजना की निगरानी नगर प्रशासन विभाग करेगा, साथ ही पौधों की देखभाल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

हरियाली से पर्यावरण संरक्षण का संदेश
निदेशक प्रभारी तिवारी ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताते हुए सभी को मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल जैव विविधता बढ़ाता है, बल्कि भूजल रिचार्ज, कार्बन अवशोषण और तापमान नियंत्रण में भी सहायक होता है।

#BSLGreenMission, #TreePlantationDrive, #SustainableDevelopment, #BokaroSteelPlant, #MonsoonPlantation, #UrbanAfforestation, #EcoFriendlyInitiative, #EnvironmentalAwareness, #CarbonSequestration, #SaveEnvironment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!