Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अध्यक्ष सोमा मंडल अपने दो दिवसीय दौरे पर निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संयंत्र के परिचालन, परियोजनाओं, चिकित्सा सेवाएं एवं टाउनशिप इत्यादि में प्रगति की समीक्षा की.
10 मार्च को सुबह बोकारो निवास परिसर में सेल अध्यक्ष को सीआईएसएफ की बोकारो इकाई द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तदुपरांत सेल अध्यक्ष जीतपुर कोल माइंस के लिए रवाना हुई. जीतपुर कोल माइंस में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक(कोलियरीज) बी के तिवारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जीतपुर के अंडर ग्राउंड डीप माइंस में गई. भूमिगत माइंस का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने माइंस के कर्मियों से मुलाक़ात की और उनका उत्साहवर्धन किया.
अपने दौरे के क्रम में सेल अध्यक्ष चासनाला के लिए प्रस्थान की जहाँ सबसे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तदुपरांत उन्होंने चासनाला वाशरी, माँडल रूम और चासनाला डीप माइंस का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने तासरा ओपन माइंस का दौरा किया.
अपराह्ण चासनाला सेन्ट्रल ऑफिस में आयोजित एक बैठक में सेल अध्यक्ष ने कोलियरीज समूह के वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोलियरीज में उत्पादन, सुरक्षा पहलुओं तथा भविष्य की योजनाओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.
बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रकाश ने भी कोलियरीज के उत्पादन, सुरक्षा, कर्मियों की सुविधाएं इत्यादि विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. इसके बाद सेल अध्यक्ष ने सीएमडी, बीसीसीएल से धनबाद में मुलाक़ात की और उनसे बैठक के पश्चात बर्नपुर के लिए प्रस्थान की.