Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के इस्पात भवन में 23 मई को आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक समेत सुरक्षा एवं अभियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।ड्रिल की शुरुआत सायरन बजाकर की गई, जिससे कर्मचारियों को तुरंत भवन खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का संकेत मिला। ऊपरी मंजिलों पर फंसे कर्मचारियों को निकालने के लिए सीआईएसएफ फायर विंग ने एरियल हाइड्रोलिक रेस्क्यू प्लेटफॉर्म का उपयोग किया। इस अभ्यास में कर्मचारियों को आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
निदेशक प्रभारी तिवारी ने मॉक ड्रिल की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपातकालीन स्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।
यह मॉक ड्रिल मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बी के सरतपे के निर्देशन में की गई। ड्रिल में सीआईएसएफ फायर विंग, बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग, बीजीएच, संपर्क और प्रशासन विभाग ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संचालन की जिम्मेदारी सहायक महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने संभाली।