Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के नगर सेवा विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएसएल के वरिये अधिकारी कार्यक्रम में झाड़ू लगाते नजर आये। हालांकि जहां झाड़ू लगाई जा रही थी वह जगह पहले से ही साफ़ थी। फिर भी झाड़ू लिए अधिकारियों ने अपने स्टाइल में स्वच्छता का मैसेज दिया।
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि 16-31 मार्च की अवधि बोकारो स्टील प्लांट में स्वच्छता पखवाड़ा के तौर पर मनायी जा रही है. इस कड़ी में 16 मार्च को शहर के गांधी चौक पर नगर प्रशासन विभाग की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.
स्वच्छता अभियान में अधिशासी निदेशक (कार्मिक) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, जीएम वाटर सप्लाई ए के सिंह, जीएम अजित कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. अभियान के तहत स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं स्वच्छता और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।