Bokaro: इस्पात मंत्रालय के ओएसडी एन एन सिन्हा 16 दिसम्बर को बोकारो पहुंचे. उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी सहित बीएसएल के अधिशासी निदेशकों ने उनका स्वागत किया.
अपने बोकारो दौरे के क्रम में सिन्हा ने सर्वप्रथम इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम में प्लांट के ले-आउट की जानकारी ली. तदुपरान्त उन्होंने प्लांट भ्रमण कर कोक ओवेन, ब्लास्ट फर्नेस-2, एसएमएस 2- सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल और सीआरएम-3 का अवलोकन किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.
इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तथा अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे. प्लांट भ्रमण के उपरांत अपराहन् बोकारो निवास में सिन्हा ने बीएसएल के युवा प्रबन्धकों से मुलाक़ात की और उन्हें संयंत्र में जारी डिजिटलाइजेशन परियोजना पर एक प्रस्तुतीकरण द्वारा अवगत कराया गया.
अपने दौरे के दूसरे दिन 17 दिसम्बर को सिन्हा बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही बीएसएल की विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का अवलोकन कर अपराहन् बोकारो से विदा होंगे.