Bokaro: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA), नई दिल्ली द्वारा आयोजित रण नीति डायरेक्टर पर्सनल कप बिजनेस सिमुलेशन गेम्स का ग्रैंड फिनाले एमटीआई रांची में आयोजित किया गया. ग्रैंड फिनाले में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से महाप्रबंधक (एचएसएम) सुधीर, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) अमित आनंद और वरीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री प्रीति कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया.
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की ही दूसरी टीम ने स्पर्धा में प्रथम रनर-अप का स्थान हासिल किया जिसमें उप महाप्रबंधक (एचएसएम) राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (सीटीएस) ओवैस अहमद और प्रबंधक (एचएसएम) राहुल रंजन पांडा शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि प्लांट-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल -1 में कुल 142 से अधिक टीमों के बीच कड़े मुकाबले के पश्चात विभिन्न सेल प्लांट इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे 21 उत्कृष्ट टीमें फाइनलिस्ट रहे. ग्रैंड फिनाले से पहले, 14 अक्टूबर, 2024 को इन 21 टीमों के बीच एक सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया गया जिसके उपरांत 11 टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं. बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर दोनों टीमों को बधाई दी है.