Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के छ: कर्मियों संजय राय, रणधीर सिंह, राजू रजक, अनिल कुमार, रंजित कुमार तथा चन्दन कुमार रोहित को प्रदर्शन वर्ष 2018 के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है.
कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के कर्मियों की इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक(संकार्य) कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक ने सभी को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया.
हॉट स्ट्रिप मिल के ई-2 एवं आरआर-2 के बीच में लगा हुआ एप्रन का ब्रेकेट बार-बार टूट रहा था जिसके कारण हॉट स्ट्रिप मिल का उत्पादन बाधित हो रहा था. कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के इन छ: कर्मियों की टीम ने इस समस्या को अपनी सूझ बुझ से हल किया था जिससे 238 लाख रुपये की बचत हुई थी.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(सेवाएं) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) वेदप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वी के सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी (आईईडी) पी के गुप्ता, महाप्रबंधक (आईईडी) मितेश तथा कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.