Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 के कास्ट हाउस स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट-10 का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक द्वारा किया गया. कास्ट हाउस स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट-10, ब्लास्ट फर्नेस-5 का महत्वपूर्ण इकाई है जो 1995 से ही कार्य कर रहा था. यह ग्रेनुलेशन प्रोसेस डीहाईड्रेटर टाइप का है जिसके जरिए ग्रेनुल्स से पानी को छानने काम किया जाता था. इस प्रणाली को पुरानी प्रौद्योगिकी घोषित कर दी गई थी.
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया कि कास्ट हाउस स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट-10 को पुन: चालू करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) के नेतृत्व में सात लोगो की टीम गठित की गई। इस टीम ने पूरी तरह से निरीक्षण के बाद, ऑपरेशन के साथ-साथ 35 दिनों की अवधि में घिसे हुए संरचनाओं को बदलकर प्रोसेस को पुनर्जीवित करने की चुनौती ली.
इस टीम ने ग्रिड क्षेत्र पर टेल्फर ले जाने वाली पूरी संरचना/वॉकवे/बीम, चिमनी का आधार , 15 मीटर स्तर पर दसवां पाइप और एयर लिफ्ट हेड, डिहाइड्रेटर में पांच लंबी बीम और शॉर्ट बीम, रिसीविंग हॉपर और डिस्चार्ज हॉपर इत्यादी को बदल कर इस कार्य को सम्पूरित किया.
इस टीम के सदस्य – महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एच निगम, महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) जे जोद्दार, महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) रंजीत, सहायक महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) आर एन साहू, सहायक महाप्रबंधक (सी आर-मैकेनिकल) एम यु राव, उप प्रबंधक (सी आर-मैकेनिकल) अमित कुमार एवं सहायक प्रबंधक (आरईडी) है। इस कार्य को करने में ब्लास्ट फर्नेस के कर्मियों के अलावे कैपिटल रिपेयर मैकेनिकल तथा आरईडी के कर्मियों का भी अहम् योगदान रहा. उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(रिफ्रैक्टरीज) वी पी उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह, महाप्रबंधक(सी आर-मैकेनिकल) टी एस रंजन सहित ब्लास्ट फर्नेस एवं कैपिटल रिपेयर(मेकेनिकल) विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.