Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के प्रभारी निदेशक बी के तिवारी बुधवार की दोपहर अचानक नगर प्रशासन विभाग (टीए डिपार्टमेंट) पहुंच गये. उनके पहुंचते ही हड़कंप मच गया. औचक निरीक्षण के लिए अपनी टीम के साथ टीए विभाग पहुंचे प्रभारी निदेशक ने हर विभाग में जाकर जायजा लिया. इतना ही नहीं, विभाग के बाहर व गलियारे में बेवजह घूम रहे लोगों से भी उनके आने का कारण पूछा. Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
और देखते ही मैं हड़बड़ा गया..
निदेशक प्रभारी आवास आवंटन विभाग व बिजली विभाग में जाकर कर्मचारियों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया. नगर प्रशासन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि – वे अपने कार्यालय में फाइल देखने में व्यस्त थे, तभी प्रभारी निदेशक उनके पास आकर खड़े हो गये. पहले तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मिलने आया है, लेकिन बाद में पता चला कि वे तिवारी साहब हैं. देखते ही वह हड़बड़ा गए. उनके साथ कार्यपालक निदेशक (ईडी), मानव संसाधन व अतिरिक्त प्रभार संचालन, राजन प्रसाद भी थे.
एक ही काम के लिए बार-बार दौड़ाना ठीक नहीं: निदेशक प्रभारी
प्रभारी निदेशक ने नगर प्रशासन विभाग के सीजीएम कुंदन कुमार के सामने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि – काम इस तरह से करें कि लोगों को तकादा करने न आना पड़े. एक ही काम के लिए बार-बार दौड़ाना नहीं चाहिए. इससे बीएसएल (BSL) हो या नॉन-बीएसएल (Non-BSL) सभी को काफी परेशानी होती है. बीएसएल के लिए राजस्व सृजन करें. उन्होंने खास तौर पर काम में सुधार लाने की बात कही. Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लोगों से भी बात की और फीडबैक लिया
बीएसएल (BSL) संचार प्रमुख (COC), मणिकांत धान ने बताया कि प्रभारी निदेशक ने नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके विभागीय कार्यों की जानकारी ली. प्रभारी निदेशक ने नगर प्रशासन विभाग में अपने काम के सिलसिले में आए लोगों से भी बात की और फीडबैक लिया तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार व अन्य उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x