Bokaro: यूं तो सेल (SAIL) के हर यूनिट में जेनेरल मैनेजर (GM) से चीफ जेनेरल मैनेजर (CGM) बनने के लिए कम्पीटीशन तगड़ा है, पर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में यह मुकाबला कुछ ज्यादा ही रोचक हो गया है। बताया जा रहा है कि 10-12 सीजीएम के सीट के लिए 85 जीएम उम्मीदवार है। सोमवार से शुरू हुए सीजीएम के इंटरव्यू के लिए बीएसएल के एक से एक धाकड़ जीएम अपना जोर लगाए हुए है। यह इंटरव्यू एडीएम में चल रहा है।
उम्मीदवार हर तरह जंतर-मंतर और टोटका अपने पोजीशन को मजबूत करने के लिए अपना रहे है। बीएसएल के प्लांट से लेकर माइंस तक सीजीएम के इंटरव्यू की खासी चर्चा है। साधारण लफ्जों में सीजीएम का मतलब किसी विभाग का बॉस। इस पोजीशन पर आने के बाद ही अधिकारी सेल में ईडी और डायरेक्टर बनते है। या फिर अनुभव प्राप्त कर दूसरे सरकारी उपक्रम में भी डायरेक्टर, सीईओ और टॉप पोजीशन पर जा सकते है।
टॉप लेवल मैनेजमेंट में घुसने की पहली सीढ़ी, सीजीएम, की ही है। इस पोजीशन को प्राप्त करने के लिए जीएम पद पर कम से कम चार साल अनुभव होना जरुरी है। बीएसएल में चार साल से लेकर आठ-नौ साल तक के अनुभव वाले जीएम अपना जोर लगाए हुए है। किन्ही के पास लम्बा अनुभव है, तो किसी का रिपोर्ट कार्ड अच्छा है, या फिर किसी की …. जोरदार है। कुल मिलाकर कम्पीटीशन तगड़ा है।
सीजीएम के इंटरव्यू बोर्ड में बैठे डायरेक्टर इंचार्ज बीएसएल, डायरेक्टर पर्सनल सेल और ईडी वर्क्स बीएसएल और ईडी (पी एंड ए) दुर्गापुर स्टील प्लांट बैठे है। उनके लिए भी इतने जीएम के बीच काबिल सीजीएम ढूँढना आसान नहीं होगा। इंटरव्यू आज और कल है। बताया जा रहा है कि बीएसएल में पहले दिन 40 उमीदवारो का इंटरव्यू हुआ। आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से भी इंटरव्यू ले रहे है। चर्चा है यह भी है कि उम्मीदवारो से मुश्किल सवाल भी पूछे जा रहे है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इस बार बीएसएल में सीजीएम के पद के लिए कुल 10 से 12 सीटें है। जिसमे छह-आठ बीएसएल के प्लांट और टाउनशिप, दो बीजीएच, एक माइंस और एक कोयलरी के कोटे का है। इसलिए कम्पीटीशन जबरदस्त है। बीएसएल, बीजीएच और माइंस से कुल मिलाकर 82 उम्मीदवार और कोयलरी से 3 जीएम इंटरव्यू दे रहे है। बताया जा रहा है बीजीएच में भी सीजीएम पद के लिए दावेदारी टाइट है। यहां से भी कुल चार उम्मीदवार है।
बताया जा रहा है कि इंटरव्यू में चयनित हुए सीजीएम कि घोषणा अगले दो हफ्ते में हो जाने की संभावना है। सीजीएम के चयन में डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश का अहम् रोल है।