Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: 11 जुलाई से लागू होगा नया मेडिक्लेम प्लान, 10 अगस्त तक मौका


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा वर्तमान मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण आगामी अवधि, अर्थात् 11 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2026 तक के लिए प्रारंभ कर दिया गया है. इस अवधि के लिए बीमा प्रदाता के रूप में मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तथा थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (TPA) के रूप में मेसर्स एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए लिमिटेड का चयन किया गया है.

योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम आयु के अनुसार निर्धारित किया गया है. 70 वर्ष से कम आयु के सदस्य के लिए यह ₹10,011 है, वहीं 70 से 80 वर्ष के बीच आयु वाले सदस्य के लिए ₹6,861 निर्धारित किया गया है। 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य के लिए यह राशि ₹100 रखी गई है.

सदस्य योजना का नवीनीकरण https://sailenrollment.mdindia.com पर जाकर कर सकते हैं। लॉगिन हेतु सदस्य अपने MIN को यूज़र आईडी तथा सेवा रिकॉर्ड के अनुसार जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करें. वे सदस्य जो पूर्व में योजना में शामिल नहीं हुए हैं या समय पर नवीनीकरण नहीं कर सके हैं, वे “गैप केस” श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सहयोग पोर्टल https://www.sahyog.bokarosteel.in पर जाकर “Mediclaim→ Gap Case Mediclaim Form” भरना होगा। इस श्रेणी में सदस्यता लेने के लिए निर्धारित प्रीमियम की दोगुनी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है.

मेडिक्लेम योजना के नवीनीकरण और गैप केस आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सेल की वेबसाइट www.sail.co.in तथा सहयोग पोर्टल sahyog.bokarosteel.in पर उपलब्ध है. किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए 8986876252, 8986875050, 06542–240273 अथवा 06542–280232 पर संपर्क किया जा सकता है. यदि नवीनीकरण के दौरान कोई जानकारी अधूरी या त्रुटिपूर्ण प्रदान की जाती है, तो ऐसी स्थिति में सेल/बीएसएल किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!