Bokaro: खेल को बढ़ावा देने और समावेशी विकास के लिए अपनी पहल के हिस्से के रूप में, सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने बर्लिन स्पेशल ओलंपिक-2023 के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) के साथ एक एम ओ ए (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर कर एक अहम् कदम उठाया है।
एमओए पर जीएम (सीएसआर-बीएसएल) सीआरके सुधांशु और एयर कोमोडोर (सेवानिवृत्त) एवं ईडी -एसओबी एलके शर्मा ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, अधिशासी निदेशकों और बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतबीर सिंह सहोता, क्षेत्रीय निदेशक (एसओबी), झारखंड भी उपस्थित थे। Video:
इस एम ओ ए (समझौता ज्ञापन) के तहत बर्लिन स्पेशल ओलंपिक के लिए एसओबी के कोच और अधिकारियों सहित 250 से अधिक खिलाड़ियों वाले भारतीय दल का प्रायोजन शामिल है। इस प्रायोजन के माध्यम से सेल-बीएसएल बर्लिन स्पेशल ओलंपिक में भारतीय दल की भागीदारी से संबंधित सभी खर्चों को वहन करेगा। बीएसएल भारतीय टीम को प्रायोजित करने में करीब 3 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उल्लेखनीय है कि स्पेशल ओलंपिक में शामिल कुल 14 खेलों में से बोकारो स्टील प्लांट ने बैडमिंटन, साइकिलिंग, फुटबॉल और फुटसल के नेशनल कोचिंग कैंप और चयन हेतु ट्रॉयल्स की मेजबानी पिछले दिनों की है। अन्य खेलों के लिए कोचिंग कैंप सह चयन ट्रायल देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए गए।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित स्पेशल एथलीटों को संबोधित करते हुए बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सेल-बीएसएल और बोकारो स्टील सिटी के लिए बर्लिन स्पेशल ओलंपिक हेतु भारतीय दल को प्रायोजित करना गर्व कि बात है । उन्होंने एथलीटों को विशेष ओलंपिक के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों और एथलीटों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सेल-बीएसएल के प्रयासों का एक हिस्सा है। एयर कोमोडोर (सेवानिवृत्त) एवं ईडी -एसओबी एलके शर्मा ने और सतबीर सिंह सहोता, क्षेत्रीय निदेशक (एसओबी), झारखंड ने बर्लिन स्पेशल ओलंपिक-2023 के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करने के लिए सेल-बीएसएल के प्रति आभार प्रकट किया ।