Bokaro: बीएसएल (BSL) के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) स्तर के अधिकारियों को दैनिक उपयोग के लिए पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रदान किया जा रहा है. गुरुवार को इस्पात भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सात वरीय मुख्य महाप्रबंधकों को इलेक्ट्रिक कार की चाभी प्रदान की. कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
प्लांट के अंदर और बाहर स्थापित होंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करने के साथ-साथ प्लांट के अंदर एवं बाहर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण -अनुकूल होने के साथ ही ध्वनि रहित, उपयोग में सुविधाजनक और नवीनतम तकनीक से लैस हैं. बीएसएल द्वारा टाटा नेक्सॉन (ई वी) का कुल 65 इलेक्ट्रिक वाहन फेज़ वाइज मंगाया जा रहा है. Click to join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL की हरित पहल और डी-कार्बोनाइजेशन के प्रयासों को मिली गति
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट डी- कार्बोनाइजेशन के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन, सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा के तहत अपशिष्ट पदार्थों की री-साइकिलिंग सहित पर्यावरण अनुकूल संरक्षण हेतु कई अभिनव पहल कर रही है. हाल ही में कार्बन सिंक विकसित करने हेतु हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में आठ विभिन्न प्रजातियां के 1800 बांस के पौधे लगाए गए हैं. इस मौके पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह पहल बोकारो स्टील प्लांट के डी- कार्बोनाइजेशन रोड मैप तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों की कड़ी का एक हिस्सा है जिसके दीर्घकालिक सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
कार्यक्रम की सफलता में इनका योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सम्पर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक शशांक शेखर एवं उनकी टीम का अहम योगदान रहा. Click to join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x