Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL), चेयरमैन, सोमा मंडल बुधवार शाम बोकारो पहुंची. रांची में आयोजित दो दिवसीय एनुअल बिज़नेस प्लान (ABP) में शरीख होने के बाद चेयरमैन धनबाद जाने के क्रम में बोकारो रूककर विश्राम करेंगी. गुरुवार सवेरे धनबाद रवाना होंगी जहां वह तीनो – जिपपुर, चासनाला और तसरा – कोयला खदानों का निरिक्षण करेंगी.
बता दें रांची में आयोजित ABP मीटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण थी. जिसमे सेल के सभी डायरेक्टर सम्मलित हुए थे। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश भी मीटिंग के हिस्सा थे. बताया जा रहा है की इम्पोर्टेड कोयले की बढ़ती कीमत सेल के प्रॉफिट मार्जिन को प्रभवित कर रहा है. इस विषय को लेकर सेल गंभीर है.
धनबाद स्तिथ सेल के तीन खदानों में दो अंडरग्राउंड है और तसरा ओपनकास्ट है. सेल चेयरमैन इन खदानों का निरिक्षण कर वहां की समस्याओं को जानेंगी और प्रोडक्शन बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगी. चेयरमैन के साथ बीएसएल के भी शीर्ष अधिकारी रहेंगे. वहां से चेयरमैन सेल के बर्नपुर स्टील प्लांट होते हुए वापस दिल्ली चली जाएँगी.