Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (MTI) के माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता कार्यपालक शैक्षिक कार्यक्रम के जरिए भविष्य के लिए सक्षम नेतृत्व तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। समझौता ज्ञापन 29 सितंबर, 2025 को सेल के इस्पात भवन, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में संपन्न हुआ।
नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक विकास पर ध्यान
इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक बदलावों के दौर में सक्षम नेताओं का निर्माण करना है। समझौता संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और नेतृत्व उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की दिशा में एक अहम कदम है।

उपस्थित अधिकारी और उनका योगदान
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर सेल के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय धर और आईआईएम जम्मू के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त) ने किया। इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) बी. एस. पोपली और आईआईएम जम्मू के डॉ. राजेश सिक्का भी उपस्थित रहे।
भविष्य की दिशा में सहयोग
इस साझेदारी से दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान होगा। साथ ही, देश में नेतृत्व और प्रबंधन गुणवत्ता को नए आयाम प्रदान करने में मदद मिलेगी।
