Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के पर्यावरण प्रयोगशाला का रेनोवेशन किया गया है। प्रयोगशाला 5S और ISO 14001 प्रमाणित है। बीएसएल ने झारखण्ड राज्य प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड (JSPCB) से मान्यता के लिए आवेदन किया है। जिसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ए के चौधरी द्वारा शनिवार को प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया गया।
जिसके बाद ईडी (वर्क्स), बोकारो स्टील प्लांट, अतनु भौमिक ने इस नई पुनर्निर्मित पर्यावरण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। बीएसएल के चीफ ऑफ़ कमिनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फारेस्ट (MOEFCC) के नई दिशानिर्देशों के अनुसार यह प्रयोगशाला नवीनतम तकनीकों और संयंत्र की विभिन्न इकाइयों की पर्यावरणीय पैरामीटर निगरानी के लिए आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित है।
इस प्रयोगशाला में एफ्लुएंट पैरामीटर मॉनिटरिंग, स्टैक उत्सर्जन निगरानी, कार्य क्षेत्र वायु गुणवत्ता निगरानी और शोर निगरानी शामिल है। प्रयोगशाला टाउनशिप और बोकारो सामान्य अस्पताल की पर्यावरण निगरानी आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी। प्रयोगशाला में पीने के पानी के विभिन्न मापदंडों की निगरानी करने की सुविधा है। यह नवीनतम अत्याधुनिक तकनीकों जैसे स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, स्टैक एमिशन किट, गैस एनालाइजर, बीओडी इनक्यूबेटर, वर्क-ज़ोन वायु गुणवत्ता मॉनिटर, पीएच मीटर, टीडीएस मीटर, शोर मॉनिटर और मल्टी-पैरामीटर मापने के उपकरण से लैस है।
I love the coverage
Presentation and language quality is quite good